Get App

क्या गहलोत सरकार की योजनाओं को बंद करेगी BJP सरकार? सीएम भजन लाल ने दिया बड़ा बयान

Rajasthan: सीएम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 'सुशासन दिवस' के अवसर पर पार्टी द्वारा राजधानी जयपुर में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान शर्मा ने कहा, "कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हमारे काम, हमारी योजनाएं… बंद कर दी जाएंगी। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कोई भी योजना हम बंद नहीं करेंगे।"

Akhileshअपडेटेड Dec 25, 2023 पर 5:59 PM
क्या गहलोत सरकार की योजनाओं को बंद करेगी BJP सरकार? सीएम भजन लाल ने दिया बड़ा बयान
CM पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर एक समारोह में बोल रहे थे

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने सोमवार को तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि राज्य में पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत और राहुल गांधी ने दावा किया था कि राज्य में अगर बीजेपी सरकार आ गई तो कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं बंद कर देगी। लेकिन सीएम भजनलाल ने साफ किया है कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी।

शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती 'सुशासन दिवस' के अवसर पर पार्टी द्वारा राजधानी जयपुर में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान शर्मा ने कहा, "कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हमारे काम, हमारी योजनाएं… बंद कर दी जाएंगी। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कोई भी योजना हम बंद नहीं करेंगे।"

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाएं आगे भी उपलब्ध कराई जाती रहेंगी। साथ ही आवश्यक दवाओं की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें