राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने सोमवार को तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि राज्य में पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत और राहुल गांधी ने दावा किया था कि राज्य में अगर बीजेपी सरकार आ गई तो कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं बंद कर देगी। लेकिन सीएम भजनलाल ने साफ किया है कि राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी।