राजस्थान के भावी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने मंगलवार शाम को जयपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। शर्मा के साथ पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी थीं। इसके अलावा नामित उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) एवं दीया कुमारी (Diya Kumari) भी राज्यपाल से मिले। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया। भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।