Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में इन तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में तो पार्टी ने कांग्रेस को पीछे छोड़कर रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिल रही है। तेलंगाना में जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने केवल एक सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं इस साल सुबह 10:00 तक के रुझानों के मुताबिक दो सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (3 दिसंबर 2023) दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।