Get App

Assembly Election Results 2023: राहुल गांधी ने MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में स्वीकारी हार, बोले- 'नहीं रुकेगी विचारधारा की लड़ाई'

ताजा अपडेट के अनुसार, बीजेपी 90 में से 54 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है। तेलंगाना में, मौजूदा BRS ने हार स्वीकार कर ली है। 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 64 सीटों पर आगे चल रही है। BRS 39 सीटों पर आगे चल रही है, और बीजेपी और AIMIM क्रमशः 8 और 7 सीटों पर आगे चल रही हैं। तेलंगाना में कांग्रेस भारत रक्षा समिति (BRS) के 10 साल के शासन को हटाकर अगली सरकार बनाने जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 7:47 PM
Assembly Election Results 2023: राहुल गांधी ने MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में स्वीकारी हार, बोले- 'नहीं रुकेगी विचारधारा की लड़ाई'
राहुल गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा है।

Assembly Election Results 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में जनादेश को मानते हुए पार्टी की हार स्वीकार कर ली। लेकिन उन्होंने यह भी कहा हे कि पार्टी की विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं- विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।' साथ ही उन्होंने तेलंगाना में कांग्रेस की होने जा रही जीत पर वहां के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा कांग्रेस जरूर पूरा करेगी।

राहुल गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा है। तेलंगाना में कांग्रेस भारत रक्षा समिति (BRS) के 10 साल के शासन को हटाकर अगली सरकार बनाने जा रही है।

चार राज्यों - तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की गिनती अंतिम चरण में है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी तीन राज्यों में अधिकांश सीटों पर आगे चल रही है, जिससे साफ है कि वह इन राज्यों में सरकार बनाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें