Assembly Election Results 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में जनादेश को मानते हुए पार्टी की हार स्वीकार कर ली। लेकिन उन्होंने यह भी कहा हे कि पार्टी की विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं- विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।' साथ ही उन्होंने तेलंगाना में कांग्रेस की होने जा रही जीत पर वहां के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा कांग्रेस जरूर पूरा करेगी।