Mizoram Election 2023: मिजोरम कभी असम का जिला था जो पहले केंद्र शासित प्रदेश बना और फिर पूर्ण राज्य बन गया। यह भारत सरकार और मिजो नेशनल फ्रंट के बीच शांति समझौते के तहत 1987 में पूर्ण राज्य बना था। अब की बात करें तो यहां चुनावी माहौल एकदम गर्म है और कल यानी 7 नवंबर को यहां मतदान होना है। इस बार भी अहम लड़ाई सत्तारूढ़ पार्टी मिजोरम नेशनल फ्रंट (MNF), कांग्रेस और जेडपीएम के बीच है। हालांकि लड़ाई इस बार इसलिए भी दिलचस्प हो गई है क्योंकि कांग्रेस स्थानीय निकाय के चुनावों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई और जेडपीएम को बढ़त मिली।