Mizoram C-Voter Exit poll: साल 2014 के बाद से विजय रथ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस बार मिजोरम (Mizoram Election 2023) में तगड़ा झटका लग सकता है। मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज-सी वोटर (ABP News-C Voter) ने गुरुवार को अपना एग्जिट पोल जारी किए। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी का इस बार मिजोरम में बिना खाता खोले संतोष करना पड़ सकता है। 2014 के बाद यह शायद पहला ऐसा चुनाव होगा, जब बीजेपी को किसी चुनाव में बिना सीट के संतोष करना पड़े। बता दें कि बीजेपी 2018 के चुनाव में भी मिजोरम में कोई ताकत नहीं थी, लेकिन उसने 1 सीट के साथ इस राज्य में अपना खाता खोल दिया था।