लालदुहोमा (Lalduhoma) को दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने वाले देश के पहले सांसद के रूप में जाना जाता है, लेकिन आज उनका नाम मिजोरम (Mizoram) के होने वाले नए मुख्यमंत्री के तौर पर भी लिया जा रहा है। भले ही 74 साल के 1977 बैच के पूर्व IPS अधिकारी को राज्य के बाहर कम ही लोग जानते हों, लेकिन प्रदेश के भीतर उनका बड़ा नाम है। मिजोरम में एक नई राजनीतिक पार्टी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) का उदय हुआ है। 40 सीटों वाली विधानसभा में इस पार्टी बहुमत के आंकड़े से भी ज्यादा सीटें मिली हैं। इसी ZPM का नेतृत्व लालदुहोमा कर रहे हैं।