Get App

लालदुहोमा: IPS छोड़ राजनीति में रखा कदम, अयोग्य घोषित होने वाले देश के पहले सांसद, अब संभालेंगे मिजोरम में सत्ता की कमान

म्यांमार की सीमा से लगे चंफाई जिले के तुआलपुई गांव में जन्मे लालदुहोमा की शिक्षा ही गरीबी से मुक्ति थी। उन्होंने एकेडमिक्स में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे तत्कालीन केंद्र शासित प्रदेश के पहले सीएम सी चुंगा का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ, जिन्होंने उन्हें 1972 में अपने कार्यालय में प्रधान सहायक के रूप में नौकरी दी

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 05, 2023 पर 5:08 PM
लालदुहोमा: IPS छोड़ राजनीति में रखा कदम, अयोग्य घोषित होने वाले देश के पहले सांसद, अब संभालेंगे मिजोरम में सत्ता की कमान
लालदुहोमा: IPS छोड़ राजनीति में रखा कदम, अयोग्य घोषित होने वाले देश के पहले सांसद, अब संभालेंगे मिजोरम में सत्ता की कमान

लालदुहोमा (Lalduhoma) को दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने वाले देश के पहले सांसद के रूप में जाना जाता है, लेकिन आज उनका नाम मिजोरम (Mizoram) के होने वाले नए मुख्यमंत्री के तौर पर भी लिया जा रहा है। भले ही 74 साल के 1977 बैच के पूर्व IPS अधिकारी को राज्य के बाहर कम ही लोग जानते हों, लेकिन प्रदेश के भीतर उनका बड़ा नाम है। मिजोरम में एक नई राजनीतिक पार्टी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) का उदय हुआ है। 40 सीटों वाली विधानसभा में इस पार्टी बहुमत के आंकड़े से भी ज्यादा सीटें मिली हैं। इसी ZPM का नेतृत्व लालदुहोमा कर रहे हैं।

म्यांमार की सीमा से लगे चंफाई जिले के तुआलपुई गांव में जन्मे लालदुहोमा की शिक्षा ही गरीबी से मुक्ति थी। उन्होंने एकेडमिक्स में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे तत्कालीन केंद्र शासित प्रदेश के पहले सीएम सी चुंगा का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ, जिन्होंने उन्हें 1972 में अपने कार्यालय में प्रधान सहायक के रूप में नौकरी दी।

लालदुहोमा ने नौकरी के साथ-साथ गौहाटी यूनिवर्सिटी में एक इवनिंग कोर्स के लिए दाखिला लिया। डिस्टिंक्शन के साथ ग्रेजुएशन की और पांच साल बाद सिविल सेवा परीक्षा भी पास कर ली।

इंदिरा गांधी की नजरों में आए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें