मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को CM हाउस से विदाई भाषण में कहा कि वह अपनी पार्टी से अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मर जाना पसंद करेंगे। चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन्हें जो भी काम देगी, वह उसे पूरा करेंगे। पिछले महीने के विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद मोहन यादव आज उनकी जगह लेंगे। मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मनोनीत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं जगदीश देवड़ा आज यानी 13 दिसंबर को शपथ लेंगे।