Get App

VIDEO: 'मर जाऊंगा, लेकिन दिल्ली नहीं जाऊंगा', CM हाउस पर विदाई भाषण में छलका शिवराज का दर्द

VIDEO: शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली जाने के पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता था कि मैं (दिल्ली) जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मर जाना पसंद करूंगा।" पिछले हफ्ते अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी अटकलों के बीच चौहान ने कहा था कि वह दिल्ली नहीं जाएंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि वह कभी भी राज्य में शीर्ष पद की दौड़ में नहीं रहे हैं।

Akhileshअपडेटेड Dec 13, 2023 पर 11:03 AM
VIDEO: 'मर जाऊंगा, लेकिन दिल्ली नहीं जाऊंगा', CM हाउस पर विदाई भाषण में छलका शिवराज का दर्द
शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने सीएम निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी

मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को CM हाउस से विदाई भाषण में कहा कि वह अपनी पार्टी से अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मर जाना पसंद करेंगे। चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन्हें जो भी काम देगी, वह उसे पूरा करेंगे। पिछले महीने के विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद मोहन यादव आज उनकी जगह लेंगे। मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मनोनीत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं जगदीश देवड़ा आज यानी 13 दिसंबर को शपथ लेंगे।

चौहान ने दिल्ली जाने के पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता था कि मैं (दिल्ली) जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मर जाना पसंद करूंगा।" पिछले हफ्ते अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी अटकलों के बीच चौहान ने कहा था कि वह दिल्ली नहीं जाएंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि वह कभी भी राज्य में शीर्ष पद की दौड़ में नहीं रहे हैं।

64 वर्षीय चौहान ने मंगलवार को कहा, "जब कोई व्यक्ति आत्मकेंद्रित होता है तो वह अपने बारे में ही सोचता है। लेकिन BJP एक मिशन है, हर कार्यकर्ता के लिए कुछ काम है। मुझे जो भी काम सौंपा जाएगा, मैं करूंगा।" सत्ता में अपने कार्यकाल पर संतोष व्यक्त करते हुए, चौहान ने आगे कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मोहन यादव के नेतृत्व में नयी भाजपा सरकार चल रहे कार्यों को तीव्र गति से पूरा करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें