मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) विदिशा (Vidisha) के दौरे में अपनी महिला समर्थकों से घिरे रहे और उन्हें गले लगा लिया और भावनाओं में बहकर रो पड़े। चौहान ने अपने कार्यकाल के दौरान महिला केंद्रित कई कल्याणकारी योजनाएं शुरु कीं। भोपाल से करीब 55 किलोमीटर दूर चौहान विदिशा के एक प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जा रहे थे, तब महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और उनकी प्रशंसा में नारे लगाए। चौहान ने इस हफ्ते की शुरुआत में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है।