MP Politics News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Ganghi) एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता एवं सांसद हैं। उन्हें बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। सिंह ने कहा कि उन्हें इतना बड़ा नेता मत मानिए। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह राज्य के गुना में कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से महान नेता बनता है।