Datia Vidhansabha MP Election Result 2023 Updates: मध्य प्रदेश की दतिया विधानसभा में खेल होता दिख रहा है। शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावार नेता और शिवराज सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) इस सीट से पीछे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस के भारती राजेंद्र (Bharti Rajendra) ने इस सीट पर बढ़त बनाई है। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। हालांकि नरोत्तम मिश्रा के चलते दतिया राज्य की सबसे हॉट विधानसभा सीटों में से एक बन गई है। नरोत्तम मिश्रा बतौर गृहमंत्री अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। बॉलीवुड फिल्मों को लेकर दिए गए उनके बयान भी कई बार विवाद खड़े कर चुके हैं।