Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Voting: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ (Nakul Nath) के एक बूथ के अंदर जाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता नकुलनाथ को कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा के बरारीपुरा में मतदान केंद्र में घुसने से रोक दिया। खबर है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा रोके जाने के बाद नकुलनाथ को पोलिंग बूथ के बाहर से ही वापस जाना पड़ा।