प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in MP) ने मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रति अभूतपूर्व विश्वास और स्नेह देखा है। पीएम मोदी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के बैतूल में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि उनके झूठे वादे मोदी की गारंटी के आगे टिकेंगे नहीं। बता दें कि राज्य में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है।