Get App

MP Polls 2023: 'कांग्रेस के झूठे वादे मोदी की गारंटी के आगे टिकेंगे नहीं', पीएम बोले- 'लोगों में BJP के प्रति अभूतपूर्व विश्वास है'

MP Polls 2023 पीएम मोदी ने कहा कि यह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मेरी आखिरी रैलियां हैं क्योंकि चुनाव प्रचार कल समाप्त हो जाएगा। कल बिरसा मुंडा एवं झारखंड की जयंती है और मैं कल उस राज्य का दौरा करूंगा। राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी

Akhileshअपडेटेड Nov 14, 2023 पर 2:55 PM
MP Polls 2023: 'कांग्रेस के झूठे वादे मोदी की गारंटी के आगे टिकेंगे नहीं', पीएम बोले- 'लोगों में BJP के प्रति अभूतपूर्व विश्वास है'
MP Election 2023: पीएम ने कहा कि ये चुनाव मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने के लिए है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in MP) ने मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रति अभूतपूर्व विश्वास और स्नेह देखा है। पीएम मोदी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के बैतूल में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि उनके झूठे वादे मोदी की गारंटी के आगे टिकेंगे नहीं। बता दें कि राज्य में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है।

पीएम मोदी ने कहा, "जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस के दावों की असलियत सामने आ रही है। कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और अब वह भाग्य के भरोसे है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता घर पर बैठे हैं और उनका बाहर निकलने का भी मन नहीं करता। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के लोगों को यह नहीं पता कि वह लोगों से क्या कहेंगे। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उनके झूठे वादे टिक नहीं सकते।"

उन्होंने कहा, "यह चुनाव मध्य प्रदेश में कांग्रेस के भ्रष्टाचार और लूट को रोकने के लिए है।" पीएम मोदी ने कहा, "आप जानते हैं कि कांग्रेस जहां भी (सत्ता में) आती है, वह वहां विनाश लाती है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक सिर्फ आदिवासी समाज के वोट बटोरे। लेकिन सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी सुविधाओं से आदिवासियों को कांग्रेस ने हमेशा दूर रखा। कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती। पिछली बार कर्जमाफी का वादा सरकार बनने के डेढ़ साल बाद तक ये लोग पूरा नहीं कर पाए। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी है, जो जितना वादा करती है, उससे भी ज्यादा करने का प्रयास करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें