Madhya Pradesh Election Scandal: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में डाक मतपत्र से कथित छेड़छाड़ मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। बालाघाट में डाक मत पत्रों की पेटी खोले जाने के मामले में SDM गोपाल कुमार सोनी पर भी गाज गिर गई है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले मंगलवार को नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह (तहसीलदार) को निलंबित कर दिया गया था। चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई कांग्रेस की शिकायत पर की है। मध्य प्रदेश में मतदान समाप्त हो चुका है। 3 दिसंबर को अब मतगणना होगी।