Get App

MP Election Results 2023: मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर सिंधिया ने दिया ये जवाब

भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में शानदार जीत की तरफ बढ़ रही है। पार्टी राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 160 से भी ज्यादा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना था कि लोगों ने कल्याणकारी और विकास आधारित नीतियों की वजह से डबल इंजन सरकार को आशीर्वाद दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 2:50 PM
MP Election Results 2023: मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर सिंधिया ने दिया ये जवाब
सिंधिया ने बीजेपी की जीत के लिए मध्य प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मध्य प्रदेश में शानदार जीत की तरफ बढ़ रही है। पार्टी राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 160 से भी ज्यादा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा। News18 ने मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब यह पूछा कि क्या वह मध्य प्रदेश (MP) के नए सीएम बन सकते हैं, तो उनका कहना था, 'बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा को जाता है। मैं बीजेपी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं।'

सिंधिया का कहना था कि लोगों ने कल्याणकारी और विकास आधारित नीतियों की वजह से डबल इंजन सरकार को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा, ' मैंने हमेशा से कहा है कि बेहतर नीतियों की वजह से मध्य प्रदेश में लोगों ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली डबल इंजन सरकार को अपना आशीवार्द दिया है।'

Election Results 2023 LIVE: कांग्रेस के खाते में सिर्फ तेलंगाना, BJP ने दो और राज्यों को अपने 'डबल इंजन' में जोड़ा

सिंधिया ने बीजेपी की जीत के लिए मध्य प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, 'मैं इस जीत के लिए मध्य प्रदेश की सभी जनता को धन्यवाद देता हूं।' सिंधिया ने इस मौके पर अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कद की बात करती थी। लोगों ने कांग्रेस को जवाब दे दिया है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें