भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मध्य प्रदेश में शानदार जीत की तरफ बढ़ रही है। पार्टी राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 160 से भी ज्यादा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा। News18 ने मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब यह पूछा कि क्या वह मध्य प्रदेश (MP) के नए सीएम बन सकते हैं, तो उनका कहना था, 'बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा को जाता है। मैं बीजेपी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं।'