Get App

MP Election Results 2023: 'लाडली बहना' ने निकाल दिए सभी कांटे, शिवराज सिंह चौहान के दावे पर लगी मुहर

MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को रुझानों में पूर्ण बहुमत मिल रहा है। बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने के लिए शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) जैसी महिलाओं की योजनाओं पर जोर दे रहे थे। अब वोटिंग की गिनती के रुझानों में दिख रहा है कि महिलाओं ने बीजेपी को सत्ता में वापसी का आशीर्वाद दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 1:03 PM
MP Election Results 2023: 'लाडली बहना' ने निकाल दिए सभी कांटे,  शिवराज सिंह चौहान के दावे पर लगी मुहर
शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना पर काफी फोकस किया हुआ था। इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये देने का प्रावधान है।

MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को रुझानों में पूर्ण बहुमत मिल रहा है। शिवराज सिंह चौहान की निगाहें चौथी बार राज्य की कमान संभालने पर है। बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने के लिए शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) जैसी महिलाओं की योजनाओं पर जोर दे रहे थे। इस योजना के तहत राज्य की गरीब महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये देने का प्रावधान है। अब वोटिंग की गिनती के रुझानों में दिख रहा है कि महिलाओं ने बीजेपी को सत्ता में वापसी का आशीर्वाद दिया है।

Ladli Behna Yojana को लेकर हुई थी चुनावी कुश्ती

शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना पर काफी फोकस किया हुआ था। इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये देने का प्रावधान है। कांग्रेस ने इसे चुनावी सोप बताया था जिसे विधानसभा चुनाव से महीनों पहले लागू किया गया। वहीं बीजेपी नेताओं के मुताबिक यह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पार्टी के काम के अनुरूप है। वोटिंग के ठीक एक दिन पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कांटे की टक्कर, कांटे की टक्कर, लाडली बहना ने सारे कांटे निकाल दिए। अब रुझानों में यह दिख भी रहा है लाडली बहना ने सभी कांटे निकाल दिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें