MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को रुझानों में पूर्ण बहुमत मिल रहा है। शिवराज सिंह चौहान की निगाहें चौथी बार राज्य की कमान संभालने पर है। बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने के लिए शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) जैसी महिलाओं की योजनाओं पर जोर दे रहे थे। इस योजना के तहत राज्य की गरीब महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये देने का प्रावधान है। अब वोटिंग की गिनती के रुझानों में दिख रहा है कि महिलाओं ने बीजेपी को सत्ता में वापसी का आशीर्वाद दिया है।