MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए अपनी चमक बरकरार रखी है। लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के 12 दिग्गज मंत्री जीत से दूर रहे। चुनाव आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से बीजेपी के उम्मीदवार 163 सीट जीत चुके हैं। वहीं, कांग्रेस ने 66 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं, भारत आदिवासी पार्टी के खाते में एक सीट गई है। बीजेपी मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने के साथ ही अपने विधायकों की संख्या बढ़ाने में सफल रही। वहीं, शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के 12 मंत्री हार गए हैं।