Get App

MP Election Results 2023: एमपी में BJP की प्रचंड जीत के बावजूद हार गए शिवराज कैबिनेट के ये 12 मंत्री

MP Election Results 2023: चुनाव आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से बीजेपी के उम्मीदवार 163 सीट जीत चुके हैं। वहीं, कांग्रेस ने 66 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं, भारत आदिवासी पार्टी के खाते में एक सीट गई है। बीजेपी मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने के साथ ही अपने विधायकों की संख्या बढ़ाने में सफल रही

Akhileshअपडेटेड Dec 04, 2023 पर 1:19 PM
MP Election Results 2023: एमपी में BJP की प्रचंड जीत के बावजूद हार गए शिवराज कैबिनेट के ये 12 मंत्री
MP Election Results 2023: शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के 12 मंत्री हार गए हैं

MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए अपनी चमक बरकरार रखी है। लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के 12 दिग्गज मंत्री जीत से दूर रहे। चुनाव आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से बीजेपी के उम्मीदवार 163 सीट जीत चुके हैं। वहीं, कांग्रेस ने 66 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं, भारत आदिवासी पार्टी के खाते में एक सीट गई है। बीजेपी मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने के साथ ही अपने विधायकों की संख्या बढ़ाने में सफल रही। वहीं, शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के 12 मंत्री हार गए हैं।

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 7,742 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। जिन अन्य प्रमुख मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा उनमें अटेर से अरविंद भदोरिया, हरदा से कमल पटेल और बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन शामिल हैं। इनके अलावा हारने वाले मंत्रियों में बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह, अमरपाटन से रामखेलावन पटेल, पोहरी से सुरेश धाकड़ और परसवाड़ा से रामकिशोर कावरे शामिल हैं।

एक अन्य मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी को खरगापुर से हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी (जो कि सिंधिया की वफादार उम्मीदवार भी हैं) डबरा से कांग्रेस के सुरेश राजे से 2,267 वोटों से हार गईं। सतना से बीजेपी के मौजूदा सांसद गणेश सिंह कांग्रेस के डब्बू सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा से 4,041 वोटों से हार गए।

इन दिग्गज नेताओं की जीत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें