Get App

MP Election Result 2023: शिवराज, कमलनाथ को अपनी-अपनी पार्टियों की जीत का भरोसा, रिजल्ट की तैयारी पूरी

MP Election Result 2023: प्रदेश के एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के चुनावों की तुलना में 2.19 प्रतिशत ज्यादा है। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार (तीन दिसंबर) सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2023 पर 6:46 PM
MP Election Result 2023: शिवराज, कमलनाथ को अपनी-अपनी पार्टियों की जीत का भरोसा, रिजल्ट की तैयारी पूरी
MP Election Result 2023: शिवराज, कमलनाथ को अपनी-अपनी पार्टियों की जीत का भरोसा

MP Election Rsult 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए वोटों की गिनती रविवार को होगी और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस (Congress) बीच है। कई एग्जिट पोल (Exit Poll) ने दो मुख्य पार्टियों के बीच सीधे मुकाबले में मौजूदा बीजेपी को कांग्रेस से आगे रखा है। राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराये गये थे ।

प्रदेश के एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि राज्य में रिकॉर्ड 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के चुनावों की तुलना में 2.19 प्रतिशत ज्यादा है। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार (तीन दिसंबर) सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

क्या है रिजल्ट का पूरा प्रोसेस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें