MP Election 2023: मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर एक बार फिर महिला वोटरों को लुभाने की कवायद की है। शिवराज सरकार ने राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण को बढ़ा कर 35% कर दिया, जो पहले 30% था। भले ही CM शिवराज का ये फैसला दिखने में सामाजिक लगता हो, लेकिन इसके पीछे उससे कहीं ज्यादा बड़ा राजनीतिक कारण भी है। हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है, जब शिवराज ने महिला कल्याण से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लिया। साल 2007 में उन्होंने 'लाडली लक्ष्मी योजना' शुरू की थी और तब से वह बन गए थे 'मामा' शिवराज।