Get App

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव दर चुनाव बढ़ा महिलाओं का वोट प्रतिशत, लोकलुभावन योजनाओं से क्या होगी मामा की नैया पार?

MP Election 2023: भले ही CM शिवराज का ये फैसला दिखने में सामाजिक लगता हो, लेकिन इसके पीछे उससे कहीं ज्यादा बड़ा राजनीतिक कारण भी है। आखिर महिलाओं को लेकर ही शिवराज चौहान इतनी बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणा क्यों कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब मिलेगा, राज्य के पिछले विधानसभा चुनावों में महिलाओं का बढ़ता वोट प्रतिशत और लगातार बढ़ती महिला वोटरों की संख्या

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 9:50 PM
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव दर चुनाव बढ़ा महिलाओं का वोट प्रतिशत, लोकलुभावन योजनाओं से क्या होगी मामा की नैया पार?
MP Election 2023: लोकलुभावन योजनाओं से क्या होगी मामा शिवराज की नैया पार?

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर एक बार फिर महिला वोटरों को लुभाने की कवायद की है। शिवराज सरकार ने राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण को बढ़ा कर 35% कर दिया, जो पहले 30% था। भले ही CM शिवराज का ये फैसला दिखने में सामाजिक लगता हो, लेकिन इसके पीछे उससे कहीं ज्यादा बड़ा राजनीतिक कारण भी है। हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है, जब शिवराज ने महिला कल्याण से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लिया। साल 2007 में उन्होंने 'लाडली लक्ष्मी योजना' शुरू की थी और तब से वह बन गए थे 'मामा' शिवराज।

इसके बाद हाल ही में शिवराज चौहान ने 'लाडली बहना योजना' भी लॉन्च की। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 450 करने का भी ऐलान किया। इसके अलावा अगस्त में महिलाओं के बैंक अकाउंट में 250 रुपए का 'राखी शगुन' भी भेजा गया। ये सब योजना, घोषणा और ऐलान, ऐसे समय में हुआ, जब राज्य विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है।

आगे बढ़ने से पहले एक नजर CM शिवराज सिंह चौहान की 'लाडली लक्ष्मी योजना' और 'लाडली बहना योजना' पर भी डाल लेते हैं।

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार की ओर से बेटी के जन्म से (रजिस्ट्रेशन) अगले पांच साल तक हर साल 6,000 रुपए उसके नाम से जमा किए जाते हैं। इस स्कीम के तहत सरकार हर साल 6000 रुपए के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) खरीदती है और इसे समय-समय पर रिन्यू करती रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें