MP Election 2023: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फैसला किया है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सत्ता में पार्टी के बरकरार रहने पर बुजुर्गों और महिलाओं को भगवान राम के मंदिर (Ram Mandir) के दर्शन के लिए अयोध्या (Ayodhya) ले जाया जाएगा। सिंह ने रतलाम जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र में BJP की चुनावी सभा में कहा, "हमने बीजेपी के रूप में 1980 में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। तब भी हमने कहा था कि जब हमें संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल हो जाएगा, तो अयोध्या की धरती पर भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने से हमें दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। मैं आपको इस मंदिर के 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित करने के लिए आया हूं।"