MP Election Re-polling: मध्य प्रदेश में भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर मंगलवार को पुनर्मतदान चल रहा है। किशुपुरा में मतदान केंद्र संख्या 71 के अंतर्गत आने वाले पोलिंक संख्या 3 पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान का समापन शाम 6 बजे होगा। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होने के बाद मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल रहे हैं। मतदान केंद्र पर भारी भीड़ है।