Madhya Pradesh Elections 2023 Voting: मध्य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच कुछ विधानसभा क्षेत्रों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक BJP उम्मीदवार और एक आम आदमी पार्टी (AAP) का समर्थक घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। रिपोर्ट के मुताबिक, भिंड (Bhind) जिले की मेहगांव विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार राकेश शुक्ला पर हमला हुआ है।