MP Election 2023: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को चुनावी मैदान में उतारने के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फैसले ने राजनीतिक गलियारे में कई तरह की अटकलें तेज कर दी हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सीट का फैसला होना अभी बाकी है। तोमर पिछले 15 सालों से राज्य की राजनीति से बाहर हैं और आखिरी बार 2008 तक ग्वालियर से विधायक रहे। वह वर्तमान में मुरैना से सांसद हैं।