Get App

MP Election 2023: 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, तो लोगों को फ्री चाय पिलाऊंगा’ एक चाय वाले का चौंकाने वाला ऐलान

MP Election 2023: शहर के दवा बाजार में चाय की दुकान चलाने वाले दिलीप जैन ने अपने इस प्रतिष्ठान के बाहर इस दिलचस्प घोषणा का बैनर भी टांग रखा है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। जैन ने बुधवार को मीडिया से कहा, "मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं हूं, लेकिन मेरी दिली इच्छा है कि सूबे में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बने। अगर ऐसा होता है, तो मैं चार दिसंबर को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक सबको मुफ्त चाय पिलाऊंगा

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 29, 2023 पर 9:00 PM
MP Election 2023: 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, तो लोगों को फ्री चाय पिलाऊंगा’ एक चाय वाले का चौंकाने वाला ऐलान
'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, तो लोगों को मुफ्त चाय पिलाऊंगा’ एक चाय वाले ने किया चौंकाने वाला ऐलान

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना (Election Result) से पहले इंदौर में एक चाय बेचने वाले ने बड़ी अजीबोगरीब घोषणा की है। इस चाय वाले का कहना है कि सूबे की सत्ता में कांग्रेस (Congress) की वापसी पर वह अपनी खुशी जताने के लिए चार दिसंबर को लोगों को मुफ्त चाय पिलाएगा।

शहर के दवा बाजार में चाय की दुकान चलाने वाले दिलीप जैन ने अपने इस प्रतिष्ठान के बाहर इस दिलचस्प घोषणा का बैनर भी टांग रखा है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

जैन ने बुधवार को मीडिया से कहा, "मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं हूं, लेकिन मेरी दिली इच्छा है कि सूबे में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बने। अगर ऐसा होता है, तो मैं चार दिसंबर को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक सबको मुफ्त चाय पिलाऊंगा।"

उन्होंने अनुमान लगाया कि लोगों को मुफ्त चाय पिलाने में उन्हें कम से कम 10,000 रुपए का खर्च आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें