Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही कांग्रेस को राज्य के उन 21 विधानसभा क्षेत्रों में लाभ मिलने की आशा है, जहां से पिछले साल राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)' गुजरी थी। कांग्रेस राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई थी, लेकिन वह बीच में ही बगावत के कारण अपनी सरकार गंवा बैठी। इस साल मई में कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' की तारीफ की थी। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी कर्नाटक में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरे थे उनमें से 15 में पार्टी चुनाव में विजयी रही।