Get App

'उस पार्टी का भविष्य क्या होगा, जिसके नेता...' कुलियों के साथ सिर पर 'पहियों वाला सूटकेस' ले जाने पर CM शिवराज ने की राहुल की खिंचाई

MP Election 2023: राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ बातचीत की थी। तस्वीरों में उन्हें कुलियों की ट्रेडमार्क लाल शर्ट में अपने सिर पर पहियों वाला सूटकेस ले जाते हुए दिखाया गया था। उन्होंने कहा, "मैं आश्चर्यचकित हूं। उस पार्टी का भविष्य क्या होगा, जिसके नेता पहियों वाला सूटकेस खींचने के बजाय, अपने सिर पर लेकर चलते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2023 पर 3:56 PM
'उस पार्टी का भविष्य क्या होगा, जिसके नेता...' कुलियों के साथ सिर पर 'पहियों वाला सूटकेस' ले जाने पर CM शिवराज ने की राहुल की खिंचाई
राहुल के 'पहियों वाला सूटकेस' उठाने पर CM शिवराज ने की खिंचाई

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कुलियों के साथ हाल की बातचीत के दौरान अपने सिर पर "पहियों वाला सूटकेस" ले जाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का मजाक उड़ाया। राहुल ने गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ बातचीत की थी। तस्वीरों में उन्हें कुलियों की ट्रेडमार्क लाल शर्ट में अपने सिर पर पहियों वाला सूटकेस ले जाते हुए दिखाया गया था।

उन्होंने कहा, "मैं आश्चर्यचकित हूं। उस पार्टी का भविष्य क्या होगा, जिसके नेता पहियों वाला सूटकेस खींचने के बजाय, अपने सिर पर लेकर चलते हैं।"

CM चौहान ने संसद में बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी नाराजगी जताई। चौहान ने कहा, "BJP ऐसे किसी भी अशोभनीय व्यवहार के खिलाफ है। उन्हें (पार्टी द्वारा) नोटिस दिया गया है।"

चौहान ने कहा कि कांग्रेस की 'जन आक्रोश यात्रा' विपक्षी दल के प्रति लोगों के गुस्से का प्रतीक बन रही है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की तस्वीरें गायब हैं, क्योंकि लोग अभी भी उस कुशासन के बारे में जानते हैं, जब वह 1993 से 2003 के बीच मुख्यमंत्री थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें