MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में शानदार जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए कुल 82 सीट में से 50 पर जीत दर्ज की, जो 2018 की तुलना में 17 ज्यादा हैं। चुनाव नतीजे बताते हैं कि बीजेपी ने राज्य में SC/ST समुदायों के बीच अपना आधार बढ़ाया है। हालांकि, पार्टी के प्रमुख आदिवासी चेहरे और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हार गए।