Get App

MP Election 2023: बीजेपी ने 82 SC/ST आरक्षित सीट में से 50 जीतीं, पिछले चुनाव से 17 सीटें ज्यादा

MP Election 2023: मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को हुए थे और मतगणना तीन दिसंबर को हुई। बीजेपी ने 163 सीट जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही। कांग्रेस को 2018 में 114 सीट जीती थीं। नतीजों के मुताबिक, BJP ने ST/SC समुदायों के लिए आरक्षित कुल 82 सीट में से 50 पर जीत हासिल की, जबकि पिछले चुनाव में 33 सीट जीती थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2023 पर 8:17 PM
MP Election 2023: बीजेपी ने 82 SC/ST आरक्षित सीट में से 50 जीतीं, पिछले चुनाव से 17 सीटें ज्यादा
MP Election 2023: बीजेपी ने 82 SC/ST आरक्षित सीट में से 50 जीतीं

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में शानदार जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए कुल 82 सीट में से 50 पर जीत दर्ज की, जो 2018 की तुलना में 17 ज्यादा हैं। चुनाव नतीजे बताते हैं कि बीजेपी ने राज्य में SC/ST समुदायों के बीच अपना आधार बढ़ाया है। हालांकि, पार्टी के प्रमुख आदिवासी चेहरे और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हार गए।

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को हुए थे और मतगणना तीन दिसंबर को हुई। बीजेपी ने 163 सीट जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही। कांग्रेस को 2018 में 114 सीट जीती थीं।

नतीजों के मुताबिक, BJP ने ST/SC समुदायों के लिए आरक्षित कुल 82 सीट में से 50 पर जीत हासिल की, जबकि पिछले चुनाव में 33 सीट जीती थीं।

इस बार जिन 47 ST आरक्षित सीट पर चुनाव हुए, उनमें से BJP ने 24 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 22 यानी कांग्रेस को पिछले चुनाव की तुलना में नौ सीटों की नुकसान हुआ। वहीं, 2018 में BJP ने इनमें से 15 सीट जीती थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें