MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दूसरी लिस्ट (Second List) जल्द ही जारी होगी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने शनिवार को ये जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अब तक दूसरी लिस्ट जारी करने में इतनी देरी क्यों हुई। हालांकि, मोदी के मंत्री ने ये पूरी तरह साफ नहीं किया कि ये लिस्ट कब जारी होगी और इसमें कितने उम्मीदवारों के नाम होंगे।