Get App

MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए BJP जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट- नरेंद्र सिंह तोमर

MP Elections 2023: नरेंद्र सिंह तोमर ने ये भी बताया कि अब तक दूसरी लिस्ट जारी करने में इतनी देरी क्यों हुई। हालांकि, मोदी के मंत्री ने ये पूरी तरह साफ नहीं किया कि ये लिस्ट कब जारी होगी और इसमें कितने उम्मीदवारों के नाम होंगे। केंद्र और मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी ने 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। साल के आखिर तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है।

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 26, 2023 पर 3:25 PM
MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए BJP जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट- नरेंद्र सिंह तोमर
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए BJP जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट- नरेंद्र सिंह तोमर

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दूसरी लिस्ट (Second List) जल्द ही जारी होगी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने शनिवार को ये जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अब तक दूसरी लिस्ट जारी करने में इतनी देरी क्यों हुई। हालांकि, मोदी के मंत्री ने ये पूरी तरह साफ नहीं किया कि ये लिस्ट कब जारी होगी और इसमें कितने उम्मीदवारों के नाम होंगे।

केंद्र और मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी ने 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। साल के आखिर तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है।

नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक हैं। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने उनसे पूछा कि पार्टी दूसरी लिस्ट जारी करने में इतना समय क्यों लगा रही है, तोमर ने कहा, "हमारी दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी होगी।" उन्होंने कहा कि BJP ने चुनाव घोषित होने से पहले ही कुछ उम्मीदवारों के नाम जारी करके 'साहस का प्रदर्शन' किया है।

तोमर ने ये भी बताया कि दूसरी लिस्ट जारी करने में क्यों देरी हुई। उन्होंने बताया कि जब दूसरी लिस्ट की तैयारी पर चर्चा चल रही थी, उसी समय पार्टी का 'जन आशीर्वाद यात्रा' अभियान शुरू हुआ और संसद का विशेष सत्र भी था, जिसमें उसके नेता व्यस्त रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें