Get App

MP Election 2023: एमपी में फेल हुआ अखिलेश यादव का फॉर्मूला! जानें कैसा है 46 प्रत्याशियों का हाल

MP Election 2023: अब तक के जो रुझान चुनाव आयोग की तरफ से आए हैं, उनमें बीजेपी लगातार बढ़त बनाए जा रही है। राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के रुझान जो आ आए हैं, उसमें बीजेपी को 164 और कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को दो और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर बढ़त मिली है। इस तरह बीजेपी राज्य में बहुमत के आंकड़े 116 से आगे निकल चुकी है

Akhileshअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 10:32 PM
MP Election 2023: एमपी में फेल हुआ अखिलेश यादव का फॉर्मूला! जानें कैसा है 46 प्रत्याशियों का हाल
MP Election 2023: एमपी चुनाव में समाजवादी पार्टी 0.45 फीसदी वोट हासिल करती दिख रही है

Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा है। सपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में पूरा जोर लगाया था। SP की ओर से राज्य में 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे। लेकिन, अब तक सामने आए रुझानों में सपा को कहीं से भी जीत मिलती नहीं दिख रही है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों की माने तो मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। भगवा पार्टी ने 164 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है तो कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है।

एमपी विधानसभा चुनाव में सपा की ओर से 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे। लेकिन, चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक अब तक मिले रुझान में पार्टी को कहीं से भी बड़ी सफलता मिलती नहीं दिख रही है। सबसे बड़ी चर्चा बुधनी सीट की रही। यहां से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने अखिलेश यादव ने महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानंद उर्फ मिर्ची बाबा को टिकट दिया था। प्रारंभिक रुझानों को देखें तो एमपी चुनाव में समाजवादी पार्टी 0.45 फीसदी वोट हासिल करती दिख रही है। हांलाकि अभी पूरे परिणाम आने बाकी हैं। फिर भी यह किसी बड़े झटके के समान है। अखिलेश या दव की राजनीति को इसे झटके के रूप में देखा जा रहा है।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) की लगातार बढ़त भी जारी है। BJP को अब तक 164 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है। यह आकड़ा बहुमत के आंकड़े से बहुत ज्यादा है। राज्य में विधानसभा की 230 सीट हैं और उन पर मतगणना का दौर जारी है। पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई और उसके बाद EVM खुलने का सिलसिला शुरू हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें