मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार 13 दिसंबर को होगा। बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद यादव ने सोमवार शाम को पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। इससे पहले दिन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल के नेता मोहन यादव को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। उन्हें अगले मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति से संबंधित एक पत्र सौंपा।