भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री बनाए गए मोहन यादव (Mohan Yadav) का परिवार इस बड़ी घोषणा से बेहद खुश है। बीजेपी नेता के पिता पूनम चंद यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "अच्छा लग रहा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा बेटा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा लेकिन यह माता और बाबा महाकाल का आशीर्वाद है।" शिवराज सिंह चौहान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे यादव को भोपाल में पार्टी मुख्यालय में BJP विधायक दल का नेता चुना गया।