Madhya pradesh elections 2023 exit polls : एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। लेकिन, नतीजें स्पष्ट नहीं हैं। इसलिए यह अंदाजा लगाना मुश्किल हैं कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है। मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। राज्य में सरकार बनाने के लिए कम से कम 116 सीटें जीतना जरूरी है। राज्य के विधानसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला BJP और Congress के बीच है। दोनों दलों ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।