मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने शुक्रवार को नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। सीएम ने इस दौरान राज्य के विकास और जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में उनसे चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला भी मौजूद थे। सीएम मोहन यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई।