Madhya Pradesh assembly elections results 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है। अभी तक सामने आए नतीजों और रुझानों से तस्वीर काफी हद तक साफ हो चली है। तेलंगाना में कांग्रेस जीत के रथ पर सवार नजर आ रही है तो वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे है। मध्य प्रदेश में तो बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आती दिख रही है। राज्य की 230 में से 169 सीटों पर बीजेपी आगे है, तो वहीं 60 सीटों पर कांग्रेस। बहुजन समाज पार्टी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है और अन्य के हिस्से में 1 सीट गई है। इस जीत के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। शिवराज ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की इस शानदार जीत का श्रेय, राज्य के लोगों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 'डबल इंजन वाली सरकार' में अटूट विश्वास को दिया। साथ ही वह राज्य की महिलाओं यानी 'लाडली बहनों' का आभार व्यक्त करना नहीं भूले।