Get App

Madhya Pradesh assembly elections results: बीजेपी शानदार जीत की ओर, शिवराज सिंह चौहान बोले- 'मोदी के मन में MP और MP के मन में मोदी'

बीजेपी की जीत को लेकर भोपाल में बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। इस पर निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मोदी MP के मन में हैं और मोदी के मन में MP है। बता दें कि अगर बीजेपी एक बार फिर मध्य प्रदेश की सत्ता में लौटती है तो यह शिवराज सिंह चौहान का चौथा कार्यकाल होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 6:44 PM
Madhya Pradesh assembly elections results: बीजेपी शानदार जीत की ओर, शिवराज सिंह चौहान बोले- 'मोदी के मन में MP और MP के मन में मोदी'
भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 153 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।

Madhya Pradesh assembly elections results 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर सत्ता में आती दिख रही है। भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 153 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी की जीत को लेकर भोपाल में बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। इस पर निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मोदी MP के मन में हैं और मोदी के मन में MP है। बता दें कि अगर बीजेपी एक बार फिर मध्य प्रदेश की सत्ता में लौटती है तो यह शिवराज सिंह चौहान का चौथा कार्यकाल होगा।

शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा, 'मोदी जी MP के मन में हैं और मोदी जी के मन में MP है। उन्होंने यहां सार्वजनिक रैलियां कीं और लोगों से अपील की, जो लोगों के दिलों को छू गई। ये रुझान उसी का नतीजा हैं। डबल इंजन सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू किया और यहां जो योजनाएं बनीं, उन्होंने भी लोगों के दिलों को छुआ। मध्य प्रदेश एक परिवार बन गया...मैंने पहले भी कहा था कि बीजेपी को सहज और भव्य बहुमत मिलेगा क्योंकि हमारे लिए लोगों का प्यार हर जगह दिखाई दे रहा है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें