Madhya Pradesh assembly elections results 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर सत्ता में आती दिख रही है। भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 153 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी की जीत को लेकर भोपाल में बीजेपी हेडक्वार्टर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। इस पर निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मोदी MP के मन में हैं और मोदी के मन में MP है। बता दें कि अगर बीजेपी एक बार फिर मध्य प्रदेश की सत्ता में लौटती है तो यह शिवराज सिंह चौहान का चौथा कार्यकाल होगा।