Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Voting: देश के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर की मशहूर चाट-चौपाटी "56 दुकान" के दुकानदारों ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में मतदान को बढ़ावा देने के लिए अनोखी पहल की है। मध्य प्रदेश में जारी मतदान के बीच वोट डालने वाले हर उस व्यक्ति को इस चाट-चौपाटी में पोहे-जलेबी का मुफ्त नाश्ता कराया जा रहा है। फ्री पोहा-जलेबी के लिए मतदाताओं को अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का निशान दिखाना पड़ रहा है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर में शुक्रवार सुबह 9 बजे से पहले मतदान करने वाले लोगों को मुफ्त पोहा और जलेबी बांटा गया।