Get App

MP Election Result: इंदौर-1 विधानसभा से कैलाश विजयवर्गीय आगे, बोले- 'मोदी-शाह जिंदाबाद'

Indore-1 Vidhansabha MP Election Result 2023 Updates: मध्य प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों के नतीजों में लोगों की सबसे अधिक दिलचस्पी है, उनमें से एक इंदौर-1 विधानसभा सीट (Indore-1 Vidhansabha Chunav) है। इस सीट से BJP ने अपने कद्दावार नेता और पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को उम्मीदवार बनाकर उतारा था। उनके सामने कांग्रेस के संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) हैं, जो 2018 में इस सीट से जीतकर विधायक बने थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 03, 2023 पर 12:38 PM
MP Election Result: इंदौर-1 विधानसभा से कैलाश विजयवर्गीय आगे, बोले- 'मोदी-शाह जिंदाबाद'
Indore-1 Vidhansabha Result: साल 2018 में इस सीट से कांग्रेस के संजय शुक्ला जीते थे

Indore-1 Vidhansabha MP Election Result 2023 Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई। प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों के नतीजों में लोगों की सबसे अधिक दिलचस्पी है, उनमें से एक इंदौर-1 विधानसभा सीट (Indore-1 Vidhansabha Chunav) है। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने कद्दावार नेता और पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को उम्मीदवार बनाकर उतारा था। उनके सामने कांग्रेस के संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) हैं, जो 2018 में इस सीट से जीतकर विधायक बने थे। संजय शुक्ला को मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिना जाता है। इन दोनों दिग्गज नेताओं के आमने-सामने आने से यह विधानसभा हॉट बन गई थी।

चुनाव आयोग की साइट पर मौजूद सुबह 11:15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर-1 विधानसभा सीट के लिए अभी तक 2 राउंट की गिनती हो चुकी है। इसमें बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय 8,586 वोटों से आगे चल रहे हैं। विजयवर्गीय को अभी तक 17,006 वोट मिले हैं। जबकि इसके मुकाबले कांग्रेस के संजय शुक्ला के खाते में अभी तक 8,420 वोट मिले हैं। कुल 20 राउंड के वोटों की गिनती होनी हैं।

यह भी पढ़ें- Elections Results: वोटर्स का फैसला, MP-Rajasthan में भाजपा और Chhattisgarh-Telangana में कांग्रेस 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें