Get App

'मुख्यमंत्री पद का दावेदार न पहले था, न अब हूं' मध्य प्रदेश में कौन बनेगा CM की चर्चा के बीच बोले शिवराज चौहान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2023 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) के लिए किसी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं किया था। मध्य प्रदेश में, बीजेपी को 230 सदस्यीय विधानसभा में से 163 सीट मिलीं, जबकि कांग्रेस को 66 सीट और भारत आदिवासी पार्टी को एक सीट मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2023 पर 5:43 PM
'मुख्यमंत्री पद का दावेदार न पहले था, न अब हूं' मध्य प्रदेश में कौन बनेगा CM की चर्चा के बीच बोले शिवराज चौहान
मध्य प्रदेश में कौन बनेगा CM की चर्चा के बीच बोले शिवराज चौहान

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को कहा कि वह पहले या अब भी, कभी मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2023 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) के लिए किसी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं किया था।

मध्य प्रदेश में, बीजेपी को 230 सदस्यीय विधानसभा में से 163 सीट मिलीं, जबकि कांग्रेस को 66 सीट और भारत आदिवासी पार्टी को एक सीट मिली। चौहान ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो बयान में कहा, "मैं न तो पहले मुख्यमंत्री का दावेदार था और न ही आज हूं। एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में, मैंने हमेशा BJP की तरफ से सौंपे गए किसी भी कार्य को अपनी सर्वोत्तम क्षमता, वास्तविकता और ईमानदारी से समर्पण के साथ किया है।"

चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके चौहान ने कहा कि वह 'भाजपा के कार्यकर्ता' होने के लिए भाग्यशाली हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें