Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव के दूसरा चरण का प्रचार थम गया है। लेकिन डिजिटल मीडिया में चुनाव प्रचार जारी है। 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में वोटिंग होगी। सभी राजनीतिक दल एडी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की सीधी लड़ाई है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने डिजिटल मीडिया में महंगे विज्ञापन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फेसबुक में महंगे विज्ञापन देने के मामले में कांग्रेस पर टॉप पर है। वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है।