Get App

Motilal Oswal Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 191% बढ़ा मुनाफा, 13% तक उछले शेयर

Motilal Oswal Q3 Results : पिछले एक महीने में मोतीलाल ओसवाल के शेयरों में 36 फीसदी की शानदार तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 118 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 147 फीसदी का मुनाफा हुआ है। जानिए कैसे रहे तिमाही नतीजे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 5:05 PM
Motilal Oswal Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 191% बढ़ा मुनाफा, 13% तक उछले शेयर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने आज 24 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Motilal Oswal Q3 Results : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने आज 24 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 191.4 फीसदी बढ़कर 659.87 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 226.45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मजबूत नतीजों का असर आज कंपनी के शेयरों में भी देखने को मिला और इसमें 13% तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 10.44 फीसदी की बढ़त के साथ 1712 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

कम खर्च और अधिक रेवेन्यू के चलते कंपनी के मुनाफे में तेज उछाल देखने को मिला है। ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू 65.90 फीसदी बढ़कर 1,784.31 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,075.52 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि उसने सालाना आधार पर 44 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 202 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही कैपिटल मार्केट बिजनेस प्रॉफिट दिया। तिमाही के दौरान कंपनी के एसेट्स और वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस का PAT बढ़कर 79 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 17 फीसदी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें