Motilal Oswal Q3 Results : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने आज 24 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 191.4 फीसदी बढ़कर 659.87 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 226.45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मजबूत नतीजों का असर आज कंपनी के शेयरों में भी देखने को मिला और इसमें 13% तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक 10.44 फीसदी की बढ़त के साथ 1712 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।