Mamata Banerjee Road Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बुधवार को एक कार हादसे में घायल हो गईं। TMC प्रमुख ममता बनर्जी को सड़क मार्ग से बर्दवान से कोलकाता लौटते समय माथे पर चोट लग गई। मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया। खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थीं। हादसा उस वक्त हुआ जब वह बर्धमान से एक बैठक में हिस्सा लेकर कोलकाता लौट रही थीं। सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान कार का अचानक ब्रेक लगने से ममता के माथे में चोट लग गई।