Get App

सीक्रेसी और सरप्राइज: PM मोदी के नेतृत्व वाली नई BJP कैसे चुनती है CM? सिर्फ इन तीन लोगों को होती है खबर

तीन राज्यों में बीजेपी की बड़ी जीत के चार दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सस्पेंस बरकरार है। पत्रकारों और मीडिया ने तीन राज्यों में लगभग 20 संभावित मुख्यमंत्रियों की अनुमानित लिस्ट जारी की है। लेकिन फिर भी सटीक तरीके से ये अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि बीजेपी आखिर में किसे चुनेगी। क्यों इसका एक बहुत बड़ा इतिहास है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2023 पर 3:06 PM
सीक्रेसी और सरप्राइज: PM मोदी के नेतृत्व वाली नई BJP कैसे चुनती है CM? सिर्फ इन तीन लोगों को होती है खबर
सीक्रेसी और सरप्राइज: PM मोदी के नेतृ्त्व वाली नई BJP कैसे चुनती है CM? सिर्फ इन तीन लोगों को होती है खबर

जब भी कभी मुख्यमंत्री चुनने की बात आती है, तो नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृ्त्व वाली 'नई BJP' इन आदर्श वाक्यों पर चलती है- 'सीक्रेसी और सरप्राइज'। इस प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री पद के संभावित लोग चुप्पी साध लेते हैं, ताकि वे अपने समीकरण न बिगाड़ बैठें। कोई पैरवी या ताकत का प्रदर्शन या दबाव काम नहीं करता है। 'सही निर्णय' लेने को इस बात से प्राथमिकता दी जाती है कि किसी एक को पद पर बैठाने में कितना समय लगता है। इसके अलावा, BJP में केवल टॉप तीन - नरेंद्र मोदी, अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) - ही जानते हैं कि अंतिम पसंद कौन होगा।

तीन राज्यों में बीजेपी की बड़ी जीत के चार दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सस्पेंस बरकरार है। पत्रकारों और मीडिया ने तीन राज्यों में लगभग 20 संभावित मुख्यमंत्रियों की अनुमानित लिस्ट जारी की है। लेकिन फिर भी सटीक तरीके से ये अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि बीजेपी आखिर में किसे चुनेगी। क्यों इसका एक बहुत बड़ा इतिहास है।

योगी से लेकर पटेल तक, सब रह गए हैरान!

योगी आदित्यनाथ ने सोचा था कि 2017 में उत्तर प्रदेश में व्यस्त चुनाव अभियान के बाद उन्हें एक बहुत जरूरी ब्रेक मिलेगा, क्योंकि उन्हें संसद समिति के दौरे के लिए विदेश जाना था। चुनावों में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में उनका नाम कहीं भी नहीं था और चुनावी पोस्टरों पर भी उनकी तस्वीर नहीं थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें