केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Kerala CM Pinarayi Vijayan) ने कांग्रेस (Congress) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उसका लालच और सत्ता की लालसा हिंदी भाषी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों में उसकी हार की वजह है। विजयन ने कहा कि कांग्रेस ने सोचा कि वह अपने दम पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जीत सकती है। इसलिए उसने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने के वास्ते इन राज्यों में I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवेलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन के अन्य दलों के साथ हाथ नहीं मिलाया।