भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नए मुख्यमंत्री (CM) के नाम का ऐलान कर दिया है। विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे। ये फैसला आज छत्तीसगढ़ विधायक दल की बैठक में लिया गया। इस बीच अगले दो दिनों के भीतर मध्य प्रदेश और राजस्थान विधायक दल की भी बैठकें होंगी। इससे पहले, राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा रविवार को रायपुर में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक में शामिल हुए।