Get App

CG Assembly Election 2023: PM का आरोप, कांग्रेस के सत्ता में आने पर नक्सलियों और आतंकवादियों के हौसले बढ़ जाते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को रोकने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है, तो नक्सलियों और आतंकवादियों की हिम्मत बढ़ जाती है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कथित महादेव बेटिंग ऐप घोटाले को लेकर राज्य के मुख्मयंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2023 पर 3:23 PM
CG Assembly Election 2023: PM का आरोप, कांग्रेस के सत्ता में आने पर नक्सलियों और आतंकवादियों के हौसले बढ़ जाते हैं
प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को उनके भाग्य पर छोड़ दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि पार्टी छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को रोकने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है, तो नक्सलियों और आतंकवादियों की हिम्मत बढ़ जाती है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कथित महादेव बेटिंग ऐप घोटाले को लेकर राज्य के मुख्मयंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना था कि सब लोग कहते हैं कि 30 टके कक्का और खुलेआम सट्टा।

बघेल को राज्य में 'काका' के नाम से भी संबोधित किया जाता है। राज्य में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो रहा है, जहां कुल 90 में से 20 सीटों पर वोटिंग चल रही है। मोदी का कहना था कि कांग्रेस के हिसाब से आदिवासियों का कोई वजूद नहीं है और पार्टी ने उन्हें उनके भाग्य पर छोड़ दिया है। मोदी ने रैली में कहा, 'कांग्रेस जब भी देश की सत्ता संभालती है, आतंवादियों और नक्सलवादियों की हिम्मत बढ़ जाती है। इधर-उधर से बम धमाकों और हत्याओं की खबरें आने लगती हैं। कांग्रेस जहां भी सत्ता में है, वहां अपराध और लूट का शासन है।'

प्रधानमंत्री का यह भी कहना था कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा की घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा, 'हाल में हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को हमसे छीन लिया गया। कुछ दिनों पहले हमारे एक सहयोगी (पार्टी के नेता) की गोली मारकर हत्या कर दी गई...क्या आप बम और बूंदक के साए में जीना चाहते हैं? आपके पास चाहे जितना भी पैसा हो, अगर आपका बेटा शाम को घर नहीं लौटे और उसका शव पहुंचे, तो फिर इस पैसे की क्या जरूरत है।' उन्होंने कहा कि सुरक्षा सबके लिए जरूरी है और इसके लिए कांग्रेस को हर कोने और पोलिंग बूथ से हटाना होगा।

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुख्यमंत्री बघेल पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने 'महादेव' के नाम पर घोटाला किया है और अब इस घोटाले की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। उनका कहना था कि इस घोटाले में अब कोई सबूत की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस घोटाले के सबसे बडे़ अभियुक्त ने टीवी पर कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें