प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि पार्टी छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को रोकने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है, तो नक्सलियों और आतंकवादियों की हिम्मत बढ़ जाती है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कथित महादेव बेटिंग ऐप घोटाले को लेकर राज्य के मुख्मयंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना था कि सब लोग कहते हैं कि 30 टके कक्का और खुलेआम सट्टा।