छत्तीसगढ़ को 'चावल का कटोरा' कहा जाता है और यहां के आगामी विधानसभा चुनाव में धान प्रमुख चुनावी मुद्दा है। राज्य में किसानों को धान के लिए जो कीमत दी जाती है, वह संभवतः देश में सबसे ज्यादा है। क्रॉप ईयर 2022-23 में सामान्य धान के लिए 2,640 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया गया, जबकि ग्रेड 'ए' के धान के लिए 2,660 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत अदा की गई। इस कीमत में केंद्र सरकार का एमएसपी (MSP) 2,040-2,060 रुपये और राज्य सरकार का बोनस (600 रुपये) भी शामिल है। एक अखबार के मुताबिक, पिछले मार्केटिंग ईयर में कुल 23.4 लाख किसानों से 1.075 करोड़ टन का धान खरीदा गया और इसके लिए 28,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।