Get App

Chhattisgarh elections 2023: भूपेश बघेल का शाह पर पलटवार, पैसे देकर छत्तीसगढ़ पर एहसान नहीं कर रहा केंद्र

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में इस बार दिवाली और दशहरा का जुमला जोर-शोर से चल रहा है। इसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से हुई, जब उन्होंने जगदलपुर की रैली में कहा कि चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में इस साल तीन बार दिवाली मनाई जाएगी। उनका कहना था कि बीजेपी राज्य में फिर से सत्ता में आ रही है और इस खुशी में ऐसा होगा। राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने इस पर पलटवार किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 20, 2023 पर 3:45 PM
Chhattisgarh elections 2023: भूपेश बघेल का शाह पर पलटवार, पैसे देकर छत्तीसगढ़ पर एहसान नहीं कर रहा केंद्र
CG Election 2023: बघेल के चुनावी कैंपेन में प्राइवेटाइजेशन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में इस बार दिवाली और दशहरा का जुमला जोर-शोर से चल रहा है। इसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से हुई, जब उन्होंने जगदलपुर की रैली में कहा कि चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में इस साल तीन बार दिवाली मनाई जाएगी। उनका कहना था कि बीजेपी राज्य में फिर से सत्ता में आ रही है और इस खुशी में ऐसा होगा।

इस पर पलटवार करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में सीएनएन-न्यूज18 (CNN-News18) से बातचीत में कहा कि शाह गलत बोल रहे हैं। दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने कहा, 'अमित शाह के सपने कभी साकार नहीं होंगे...वो मुगालते में हैं। दिवाली एक ही बार आती है, पर उससे पहले बस्तर में दशहरा मनेगा।' बस्तर में दशहरा को सबसे अहम त्योहार माना जाता है। पूजा-अर्चना के बाद लोगों से मिलने के बाद वह जगदलपुर के लिए रवाना हो गए।

भ्रष्टाचार

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बघेल पर निजी तौर पर भ्रष्टाचार करने का यह आरोप लगाया है। अमित शाह ने कोंडा गांव की रैली में कहा कि राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई रकम गायब हो जा रही है। उन्होंने कहा, 'केंद्र की कांग्रेस सरकार ने अपने 10 साल के शासनकाल में अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए सिर्फ 29,000 करोड़ रुपये दिए थे। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह रकम बढ़कर 1,32,000 हो गई।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें