Mahadev Betting App Case: महादेव बेटिंग एप मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महादेव ऐप मामले में एक आरोपी का यह दावा करते हुए एक वीडियो बयान के साथ सामने आया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद उन्हें दुबई भाग जाने के लिए कहा था। महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा वांछित शुभम सोनी (Shubham Soni) ने दुबई से एक वीडियो बयान में कहा कि वह ऐप का असली मालिक है। उसने 2021 में कंपनी बनाई थी और जुआ उसका व्यवसाय था। सब कुछ अच्छा चल रहा था, इसे हर तरफ से मदद मिलने लगा। बाद में उसे सुरक्षा की जरूरत पड़ी, क्योंकि कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा था।