Get App

अगर छत्तीसगढ़ में फिर से बनी कांग्रेस सरकार, तो कौन होगा मुख्यमंत्री? डिप्टी CM टीएस सिंह देव ने दिया ये जवाब

Chhattisgarh Election 2023: टीएस सिंह देव ने कहा, "हमने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आलाकमान जो निर्णय करेगा वही अंतिम होगा। हम अटकलें नहीं चाहते, क्योंकि इससे रिश्तों में भी तनाव पैदा होता है। इसलिए हमने इसे आलाकमान पर छोड़ने का फैसला किया है।" Exit Poll के अनुमानों के एक दिन बाद बोलते हुए देव ने कांग्रेस को कड़े मुकाबले में BJP पर बढ़त दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2023 पर 5:29 PM
अगर छत्तीसगढ़ में फिर से बनी कांग्रेस सरकार, तो कौन होगा मुख्यमंत्री? डिप्टी CM टीएस सिंह देव ने दिया ये जवाब
अगर छत्तीसगढ़ में फिर से बनी कांग्रेस सरकार, तो कौन होगा मुख्यमंत्री? डिप्टी CM टीएस सिंह देव ने दिया ये जवाब

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद पर फैसला कांग्रेस (Congress) आलाकमान करेगा और सभी को स्वीकार्य होगा। 2.5-2.5 साल के मुख्यमंत्री फॉर्मूले पर अनुभव साझा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, "पिछले पांच साल में ढाई साल से जुड़ा हमारा अनुभव अच्छा नहीं रहा।"

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, उन्होंने कहा, "हमने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आलाकमान जो निर्णय करेगा वही अंतिम होगा। हम अटकलें नहीं चाहते, क्योंकि इससे रिश्तों में भी तनाव पैदा होता है। इसलिए हमने इसे आलाकमान पर छोड़ने का फैसला किया है।"

एग्जिट पोल के अनुमानों के एक दिन बाद बोलते हुए देव ने कांग्रेस को कड़े मुकाबले में BJP पर बढ़त दी। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सबसे पुरानी पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें