छत्तीसगढ़ की चित्रकूट विधानसभा सीट पर 7 नवंबर को चुनाव है। यह एक अर्द्ध-शहरी सीट है। यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सासंद दीपक बैज और बीजेपी उम्मीदवार विनायक गोयल के बीच सीधा मुकाबला है। बैज ने 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में बस्तर से लोकसभा चुनाव लड़ा और वहां बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की।